Canara Bank share price target: बैंक पब्लिक सेक्टर में काम करने वाली केनरा बैंक ने पिछले 6 महीने से 17% की गिरावट और तो पिछले 1 महीने से 7% से अधिक की गिरावट नजर आई है,इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 129.35 रुपए का तो वर्तमान में यह स्टॉक 102 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,एक्सपर्ट की राय से आगे जाकर निवेशकों को BUY,SELL, HOLD को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है,इसकी जानकारी लेना आवश्यक है।
Canara Bank share की मज़बूती
कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले तीन साल का 78.53% का है जो काफी अच्छा है और साथ में Canara Bank share कंपनी के जो प्रमोटर में हिस्सेदारी है वह 62.93% की है जो काफी अच्छी मानी जाएगी,बैंक का मार्केट कैप 92.883.47 करोड़ का है और साथ में डिविडेंड यील्ड 3.11% का है।
Canara Bank share की कमजोरी
Canara Bank share ने बैंक का 3 साल का ROA ट्रैक रिकॉर्ड 0.78% का है जो काफी अच्छा और साथ में कंपनी का इनकम रेशों काफी हाई है जो 47.04% का है।
निवेशकों को BUY,SELL, HOLD को लेकर एक्सपर्ट की राय
कंपनी ने पिछले 6 महीने में 17% की गिरावट देखी गई है तो जानते हैं एक्सपर्ट को लेकर भविष्य में आगे जाकर वर्तमान में निवेशकों के लिए क्या राय है।
Motilal Oswal
- मोतीलाल ओसवाल ने इसे वर्तमान में खरीदारी की सलाह देते हुए हर स्टॉक पर 125 रुपए के टारगेट दिए गए है।
INDmoney
- इंडियन मनी ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए 112 से 113 रुपए पर खरीदारी करने की सलाह देकर 122 रुपए के टारगेट दिए हैं और 107 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
Trendlyne
- ट्रेड लाइन द्वारा सबसे अधिक का 134.33 का टारगेट दिया है जो वर्तमान प्राइस से 30% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़े….
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।