Coal India dividend news: डिविडेंड से मालामाल करने वाली सरकारी कंपनी में जारी किया 15.75 रुपए का डिविडेंड,दूसरे तिमाही में 88.23% मुनाफा बढ़ा !

Coal India share dividend 2024: मीनिंग और मिनरल सेक्टर की भारत सरकार की कोल इंडिया ने साल 2024 के तीसरे डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस स्टॉक ने अपने दूसरे तिमाही में 88% की मुनाफे में ग्रोथ भी हासिल की है वह इस स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 5.63% का है, इसलिए यह निवेशकों के लिए एक मालामाल करने वाला स्टॉक है।

डिविडेंड की राशि 15.75 रुपए प्रति शेयर की है

साल 2023 में भी Coal India कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था इससे पहले भी कंपनी लगातार हर साल में तीन बार डिविडेंड देती है, इस बार भी तीसरे डिविडेंड की कंपनी ने घोषणा कर दी गई है और उसकी जो रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट है, वह 5 नवंबर 2024 की रखी गई है और मिलने वाला डिविडेंड की राशि 15.75 रुपए प्रति शेयर की है।

दूसरे तिमाही में 88.23% मुनाफा बढ़ा

Coal India कंपनी का दूसरे तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है, कंपनी ने 315.02 करोड़ के नेट सेल्स पर कंपनी ने 4133.97 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, इसमें से 3961.03 करोड़ का जो इनकम है वह other इनकम से प्राप्त हुआ है, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 130.08 करोड़ का है।

कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त

कोल इंडिया कंपनी का मार्केट कैप है, अब 2,80,065.19 करोड़ का हुआ है, तो कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 63.13% की है,तो वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है, पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 45% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, तो साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 27.32% का है।

यह भी पढ़े….

जियो ऐप के जरिए,अब 10 रुपये में सोना खरीदे !

जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?

Bajaj Housing Share Price Down: बजाज हाउसिंग शेयर में गिरावट,BUY,HOLD और SELL को लेकर expert की राय !

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group