रेटिंग क्षेत्र में काम करने वाली Crisil Share ने अपने दूसरे तिमाही में नेट प्रॉफिट में 13% की ग्रोथ हासिल की है और साथ में कंपनी ने साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा भी कर दी गई है,इस कंपनी में भारत के सबसे सफल निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश शामिल है।
crisil share q2 results hindi
साल 2024 और 25 के दूसरे तिमाही में कंपनी ने 405.74 करोड़ के नेट सेल्स हासिल की है और उसमें कंपनी ने 201.02 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, सामान वर्ष में हम पीछे जाए तो कंपनी के नेट सेल्स में 408.31 करोड़ के थे और वहां पर कंपनी ने 134.59 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था, मतलब वर्तमान में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 13% की ग्रोथ हासिल की है।
crisil share dividend 2024
Crisil Share कंपनी ने साल 2024 में तीन बार डिविडेंड पहले ही दे चुकी है और अब कंपनी ने चौथा डिविडेंड की घोषणा की है, साल 2024 में कंपनी ने मार्च 2024 में 28 रुपए का डिविडेंड, मई 2024 में 7 रुपए का,जुलाई 2024 में 8 रुपए का डिविडेंड और अब कंपनी ने 15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी रिकॉर्ड डेट और एक्स डेट 30 अक्टूबर 2024 की रखी गई है।
रेखा राकेश झुनझुनवाला का 5.19% की हिस्सेदारी
रेखा राकेश झुनझुनवाला जिनकी इस स्टॉक में 5.19% की हिस्सेदारी वर्तमान में मौजूद है और इसकी जो होल्डिंग वैल्यू है वह 1,789.29 करोड़ की है,साथ में Crisil Share कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है कंपनी वर्तमान में कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का मार्केट कैप 34,443.40 करोड़ का,तो कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 66.64 की है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
Thanks for your news about share market and tips