Waaree Renewable Technologies (वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड) यह पावर जनरेशन की कंपनी है इसकी पेरेंट्स ऑर्गेनाइजेशन कंपनी Waaree Energies Limited के आईपीओ को लेकर सेबी ने मंजूरी दी गई है इस खबर के कारण स्टॉक में अब अपर सर्किट लगा है,पहले इस कंपनी निवेशको पिछले 1 साल में 700% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
Waaree Energies Limited कंपनी की जानकारी
waaree Energies limited कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई है और यह भारत की सोलर पीवी मॉडल इसके मैन्युफैक्चर करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है इसलिए भारत में अब तक 12 गीगा वाट का मैन्युफैक्चर किया और उस में 3 गीगाबाइट का मैन्युफैक्चर us में किया है, यह अपने प्रोडक्ट 20 से अधिक देशों में सप्लाई करने में भी कामयाब हुई है।
Waaree Energies IPO को मिली मंजूरी
यह waaree Energies कंपनी का अब 3000 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर का आईपीओ आने वाला है और इसकी आईपीओ के जो कागजात है वह कंपनी ने 28 दिसंबर 2023 को सेबी के पास भेजे गए थे और अब उसकी मंजूरी मिल गई है।
1 साल में 700% के रिटर्न
waaree Energies limited का आईपीओ को लेकर से भी द्वारा पुष्टि करने के बाद अब वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी में तूफानी तेजी दर्ज होते हुए अब इसमें अपर सर्किट लग चुका है और पहले ही कंपनी ने पिछले 1 साल में 700% के रिटर्न भी दे चुकी है।
कंपनी के ऊपर 10 करोड़ का ही कर्ज
कंपनी का जो मार्केट कैप है वह 200730 पॉइंट 14 करोड़ का है और कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 74.46% की दर्ज कंपनी के ऊपर 10 करोड़ का ही कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 116.82 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।