जोमैटो की प्रतिस्पर्धी कंपनी Swiggy IPO को लेकर सबसे बड़ी खबर,प्राइस बैंड 400 रुपये के नीचे ?

Swiggy Limited IPO: ई-कॉमर्स सेक्टर की ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो की प्रतिस्पर्धी कंपनी Swiggy ipo जो स्टॉक मार्केट में लांच होने जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार इसकी जो तारीख है वह 6 से 8 नवंबर को लॉन्च हो सकता है,साथ में इसकी प्राइस बैंड 400 रुपए के नीचे रह सकती है

About Swiggy Limited

स्विग्गी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई है और यह कंपनी ई कॉमर्स में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने का काम करती है कंपनी का जो कामकाज है वह इजी टू यूज प्लेटफार्म है क्योंकि कंपनी एक ही अप में सिंगल सर्च पर ऑर्डर के साथ ग्रोसरी और हाउस होल्ड को भी उपयोग कर सकते है।

प्राइस बैंड 400 रुपये के नीचे

ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के आधार पर इसकी प्राइस बैंड 400 रुपए के नीचे रह सकती है,मिली जानकारी के अनुसार यह प्राइस बैंड 390 रुपए की बताई जा रही है और साथ में कंपनी ऑफर फॉर सेल माध्यम से ₹6800 करोड रुपए के स्टॉक की बिक्री करने वाली है।

Swiggy Limited Financial Information

मार्च 2023 के वित्त वर्ष में कंपनी के कुल सालाना तौर पर रेवेन्यू 8,714.45 करोड़ के थे और वहां पर कंपनी ने 4,179.31 करोड़ का घाटा पेश किया था और अब कंपनी का मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष तक कंपनी के कुल रेवेन्यू 11,634.35 करोड़ के हैं और वहां पर कंपनी ने 2350.24 करोड़ का घाटा पेश किया है।

आईपीओ का कुल साइज लगभग 11,700 से लेकर 11,800 करोड

Swiggy ipo जो 6 से 8 नवंबर के बीच में खुलने वाला है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इसका जो आईपीओ का कुल साइज लगभग 11,700 से लेकर 11,800 करोड रुपए तक रहने वाला है,ई-कॉमर्स में फूड डिलीवरी करने में स्वीगी साथ जोमैटो,बिग बॉस्केट,ज़ेप्टो जैसे प्रतिस्पर्धा कंपनियों का भी लक्ष्य इस आईपीओ पर लगा होगा।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन प्रतिस्पर्धी कंपनी का दूसरे तिमाही में कमाल का प्रदर्शन,घाटे से मुनाफा में आई कंपनी

जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group