टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने वाली Premco global share ने निवेशकों को 39 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की यह खबर के बाद पिछले पांच दिन में यह स्टॉक 455 से 555 रुपए पर पहुंच गया है।
Premco Global Ltd
कंपनी की शुरुआत 1966 में हुई है यह कंपनी इलास्टिक और नॉन इलास्टिक फैब्रिक का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है जिसका उपयोग स्पोर्ट्स रिलेटेड मेडिकल फुटवियर और फर्निशिंग और ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज के लिए उपयोग किया जाता है।
Premco global share कंपनी वर्तमान में कंपनी के ग्रुप में पिक्सल पैकिंग लिमिटेड को भी शामिल किया है जो पैकिंग प्रोडक्ट रिलेटेड प्रोडक्ट बनाने का काम करती है उसमें पेटी इलास्टिक,प्लेन टेप,शोल्डर स्टेप, बटन होल हेयर बैंड,प्रिंटेड इलास्टिक जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
साल 2024 का यह चौथा डिविडेंड
कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी के साल 2024 का यह चौथा डिविडेंड है इससे पहले कंपनी का डिविडेंड ₹2 का था,लेकिन कंपनी ने अब 39% रुपए का डिविडेंड जारी किया है,जो कंपनी अपने निवेशकों को स्पेशल तौर पर देने की अनाउंसमेंट की है, कंपनी ने इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड 22 नवंबर 2024 की रखी गई है।
1 साल में 12% रिटर्न
कंपनी का कुल मार्केट कैप 181.60 करोड़ का, तो Premco global share कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 66.98% की है,कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ पिछले 1 साल में 12% रिटर्न दिए है।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।