Ashoka Buildcon कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर

इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन Ashoka Buildcon कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए और साथ में अक्टूबर महीने में कंपनी को लगातार ऑर्डर्स प्राप्त हो रहे हैं और साथ में इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50% से अधिक के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी की जानकारी

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड यह कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन में कंपनी अधिकतर भारत की हाईवे का विकास करने में एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत कंपनी कंस्ट्रक्शन ऑपरेशन का मेंटेनेंस का भी रोड क्षेत्र में काम करती है, कंपनी के कामकाज की मुख्य बात करें तो यह कंपनी हाईवे,ब्रिज, पावर, बिल्डिंग, सिटी गैस डिसटीब्यूशन के साथ रेलवे सेक्टर में भी यह कंपनी काम करती है।

ब्रिज बनाने का 2000 करोड रुपए का आर्डर

Ashoka Buildcon कंपनी से मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र से रायगढ़ जिले से रेवदंडा से सलाव के बीच एक ब्रिज बनाने का कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के तहत 2000 करोड रुपए का यह आर्डर है और उसका पत्र भी कंपनी को मिला है।

Bmc से 918 करोड रुपए का प्रोजेक्ट

कंपनी को इससे पहले 11 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र से ही साइन पनवेल जंक्शन में फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन का काम जो भी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जिसे बीएमसी कहा जाता है उसके तहत 918 करोड रुपए का प्रोजेक्ट हासिल हुआ है।

अक्टूबर महीने में लगातार ऑर्डर्स

कंपनी को अक्टूबर महीने में लगातार ऑर्डर्स प्राप्त हो रहे है, Ashoka Buildcon कंपनी को 3 अक्टूबर को कसारा रेलवे के लिए महाराष्ट्र से 288.18 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था उसके बाद कंपनी को 10 oct 2024 को महाराष्ट्र से ही सिडको से 1,667.78 करोड़ का आर्डर है यह भी महाराष्ट्र से ही प्राप्त हुआ है।

6 महीने में 50% की रिटर्न

कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 274.60 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 120.75 रुपए का है, पिछले 6 महीने में 50% की रिटर्न तो पिछले 1 साल में 90% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो Ashoka Buildcon कंपनी का मार्केट कैप 7,064.12 करोड़ का है, तो प्रमोटर में हिस्सेदारी 54.48% की है।

यह भी पढ़े….

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group