माझगाव डॉक एनएसई: शिप बिल्डिंग का बिजनेस करने वाली भारत सरकार की नवरत्न में शामिल Mazagon Dock शेयर कंपनी ने अपने निवेशकों को साल का दूसरा डिविडेंड 23.19 रुपए की देने की घोषणा की है और साथ में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को लेकर भी घोषणा कर दी गई है, तो कंपनी की ओर से वर्तमान में यह सबसे बड़ी अपडेट है।
mazagon dock share dividend
Mazagon Dock कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.59% का दर्ज है, साल 2024 में कंपनी ने सितंबर 2024 में 12.11 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दे चुकी है और अब कंपनी ने 23.19 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 की रखी गई है।
mazagon dock share split
वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 5860 रूपये का, तो 52 वीक लो लेवल 1742 रुपए का है Mazagon Dock कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है और असल में 1 से 2 हिस्सों में होने वाला है, रिकॉर्ड डेट की कंपनी ने घोषणा नहीं की है रिकॉर्ड डेट तक शेयर बाजार का जो भाव होता है उसे पर 1 स्टॉक जो 2 हिस्सों मे हो जाता है।
पिछले एक साल में 140% के रिटर्न
कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है, यही कारण है कि यह स्टॉक ने पिछले एक साल में 140% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 160% से अधिक के रिटर्न प्राप्त करके दिए है, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 14,209.63 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।