OLA Electric share price: ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्युफैक्चर करने वाली ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने बिजनेस को लेकर उनके सीईओ भाविष अग्रवाल ने एक नई अपडेट दी है जिस कारण यह स्टॉक में काफी अच्छी दर्ज हो रही है।
पिछले 3 महीने में 25% से अधिक की गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद 157.53 रुपए का हाई बनाया था लेकिन वहां से कंपनी ने लगातार गिरावट दर्ज होते हुए पिछले 3 महीने में 25% से अधिक की गिरावट देखते हुए यह स्टॉक 66.60 रुपए पर आया था लेकिन उसके बाद हम स्टॉक में अच्छी रिकवरी करते हुए पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 10% से अधिक तेजी दर्ज हुई हैं।
सीईओ भाविश अग्रवाल ने बिजनेस को लेकर नई अपडेट
OLA Electric share कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बिजनेस को लेकर नई अपडेट देते हुए कहा कि जो वर्तमान में कंपनी के 800 स्टोर उपलब्ध है वह दिसंबर तक कंपनी 4000 स्टोर करने का ऐलान किया है,इस खबर के कारण स्टॉक में 7% की तेजी दर्ज हुई हैं।
भारी गिरावट दर्ज हुई जो 25.3% की
कंपनी ने अपने नवंबर 2024 के महीने में 29,191 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन द्वारा बिक्री हुई है लेकिन अक्टूबर जो दिवाली का महीना था वहां पर OLA Electric share कंपनी ने 41,775 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बिक्री की थी लेकिन अब नवंबर महीने में यह साल की भारी गिरावट दर्ज हुई जो 25.3% की है।
यह भी पढ़े….
झुनझुनवाला निवेशक कंपनी को मिला 3389.5 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही का मुनाफा 132% बढ़ा !
अभी-अभी लिस्टिंग के बाद सोलर कंपनी को मिला 1233.47 करोड़ का ऑर्डर,1 महीने में 10% रिटर्न !
सरकारी कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल से मिला 2501 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 साल में दिया 71% का रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।