Ola Electric Share price down news: ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक स्टॉक मार्केट में 76 रुपए पर लिस्ट हुआ था वहां पर अच्छी खासी तेजी दिखाते हुए उसने 157.40 रुपए पर गया था लेकिन वहां से लेकर अब तक कंपनी की गिरावट थमी नहीं है और अब खबर आई है कि कंपनी का जो लिस्टिंग की 76 रुपए प्राइस थी उससे नीचे मतलब 74.84 रुपए पर यह स्टॉक आया है और साथ में एक्सपर्ट ने पहले ही इस गिरावट के टारगेट भी दिए थे।
बड़े गिरावट का कारण
Ola Electric Share(ओला इलेक्ट्रिक) स्टॉक में सबसे बड़े गिरावट का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपभोक्ता के पास मिले 10,646 प्रॉब्लम के कारण इस में गिरावट आ रही है लेकिन कंपनी की तरफ से यह खबर आई थी कि कंपनी ने 99% प्रॉब्लम को रि सॉल्व कर दिया गया है।
मार्केट कैप कम होकर 33000 करोड़ का हुआ
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद उसका मार्केट कैप बढ़कर 60,000 करोड़ से अधिक पर पहुंच गया था लेकिन पिछले कुछ महीनो से भारी गिरावट के कारण इसमें 50% से अधिक गिरावट देखी गई है और जो मार्केट कैप अब कम होकर 33000 करोड़ का हुआ है।
कंपनी ने जारी किए ऑफर सेल
ओला इलेक्ट्रिक में इस दिवाली में 72 hours rush का जो Boss ऑफर है वह भी इस दिवाली सीजन में जारी किया है और साथ में कंपनी ने S1 मॉडल पर 25,000 तक की छूट 31 अक्टूबर 2024 तक की रखी गई है।
एक्सपर्ट के गिरावट के टारगेट
कोटक सिक्योरिटीज ने इससे पहले ₹80 की गिरावट के इसको टारगेट दिए थे साथ में मार्केट एक्सपर्ट लक्ष्मीकांत राय से को लगता है कि 127 रुपए के लिए लेवल के टूटने के बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज हुई है और इसमें ₹70 का स्टॉप लॉस रखना सही होगा इसकी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।