Raghav Productivity share: 3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

Raghav Productivity : मीनिंग और मिनरल्स सेक्टर में काम करने वाली है राघव प्रोडक्टिविटी शेयर कंपनी ने बोनस के बारे में अपडेट जारी की है इस कंपनी में भारत के सबसे बड़े निवेशक रेखा झुनझुनवाला,आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल यह तीनों का बड़ा निवेश है, खबर मिलते ही स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक में एक तूफानी तेजी दर्ज हो रही है।

Raghav Productivity कंपनी का स्टॉक 1128 रुपए पर खबर आने से पहले ट्रेड कर रहा था खबर आने के बाद 1240 रुपए पर ट्रेड कर रहा है,कंपनी का 52 वीक 1258 रुपए का तो 52 वीक 532 रुपए का है।

बोर्ड मीटिंग में बोनस अपडेट

पहले देखते हैं शेयर मार्केट को कंपनी ने क्या जानकारी दिए Raghav Productivity कंपनी ने बताया कि 2024 और 25 के वित्त वर्ष में कंपनी की 18 अक्टूबर 2024 को शुक्रवार को दिन 10:30 बजे बोर्ड मीटिंग होने वाली है, यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा दी जाने वाली है और साथ में इस मीटिंग में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के ऊपर प्रस्ताव पर कंपनी विचार करने वाली है, यह अहम मुद्दा उसे मीटिंग में है इस खबर को मिलते हैं स्टॉक में 100 रुपए की बढ़त 1 दिन में हासिल की है।

तीन बड़े निवेशक ने इस स्टॉक में निवेश

भारत के तीन बड़े निवेशक ने इस Raghav Productivity स्टॉक में निवेश किया है उसमें से पहले आशीष कचोलिया का 55.84 करोड़ की होल्डिंग वैल्यू है,जिसकी 2.02% की हिस्सेदारी है उसके बाद मुकुल अग्रवाल जी उनकी 42.92 करोड़ के होल्डिंग वैल्यू है जिसकी हिस्सेदारी 1.55% की है, तो रेखा राकेश झुनझुनवाला की 132.89 करोड़ की होल्डिंग वैल्यू वर्तमान है, जिसमें 4.8% की हिस्सेदारी शामिल है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है जिस कारण इसमें बड़े निवेशकों का निवेश है इस कंपनी का मार्केट कैप 2765.79 करोड़ का है,तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है और कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 62.92% की वर्तमान में दर्ज है।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group