Suzlon Energy nse: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी में पिछले 1 महीने से 25% की गिरावट दर्ज हुई थी लेकिन अब कंपनी वापसी करते हुए लगातार तीन दिन इस स्टॉक पर अपर सर्किट लगा है और अब विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इसे खरीदारी करते हुए 70 पार के टारगेट दिए हैं।
1 महीने से 25% से अधिक के गिरावट
सुजलॉन एनर्जी में पिछले 1 महीने से 25% से अधिक के गिरावट दर्ज हुई थी इसके पीछे कहीं कारण थे कंपनी के सीईओ ईश्वर चंद्र मंगल का इस्तीफा हो,या विदेश के निवेशकों का चाइना मार्केट में निवेश हो, या डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर नकारात्मक सोच हो यही कारण थे कि इससे स्टॉक में पिछले कुछ महीने से गिरावट दर्ज हो रही थी।
84 रुपए से 54 रुपए का सफर
एक या डेढ़ महीने से इस Suzlon Energy स्टॉक ने 84 रुपए से 54 रुपए का सफर तय किया था लेकिन अब कुछ सकारात्मक न्यूज के कारण यह स्टॉक वापस वापसी कर रहा है, भारत के ऊर्जा नवीकरण मंत्री जोशी ने 2030 तक 500 गीगावॉट का ग्रीन एनर्जी को हासिल करने का एक बिजली मंत्रालय के साथ एक गठन किया है।
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए शामिल
साथ में Suzlon Energy कंपनी को गुरुवार के मिली खबर के अनुसार कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा 44 ऐसे स्टॉक है जिसको फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए शामिल किया गया है तो उसमें सुजलॉन एनर्जी,जिओ फाइनेंस,अदानी ग्रीन,अदानी एनर्जी,पेटीएम,जोमैटो जैसे स्टॉक भी शामिल है।
मॉर्गन स्टेनली के 70 पार टारगेट
यही ऊपर के दो बड़े कारण है जिस कारण कंपनी को गुरुवार से मंगलवार तक स्टॉक में अपर सर्किट लग चुका है,गुरुवार सोमवार और मंगलवार ऐसे तीन दिन मिलकर अपर सर्किट लग चुके हैं मतलब सुजलॉन एनर्जी को केवल खरीदारी ही लोग कर रहे हैं और अब विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इसे खरीदारी करते हुए ₹71 से 78 रुपए के टारगेट तय किए गए हैं।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।